23 कोच का एक कोरोना आइसोलेशन वार्ड / निशातपुरा कोच फैक्ट्री में रेलवे ने तैयार किया 161 संक्रमितों के लिए वार्ड, हर डिब्बे में 7 बेड लगाए
निशातपुरा स्थित कोच फैक्ट्री से रविवार देर शाम 23 रैक का एक कोरोना आइसोलेशन वार्ड कोच भोपाल रेल मंडल को भेज दिया गया। इन 23 कोच के रैक में कुल 161 संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था है। यानी हर कोच में सात वार्ड (सात बेड) लगाए गए हैं। रेल मंडल द्वारा मांगे गए बचे हुए 24 कोच को तैयार करने क…