विजयन ने कारतूस, राइफल गायब होने के मामले में सीबीआई जांच को किया खारिज
तिरुवनंतपुरम, दो मार्च (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कारतूस और राइफल गायब होने के मामले में विपक्ष द्वारा केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कराने की मांग को सोमवार को खारिज कर दिया। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में हाल में कहा गया था कि विशेष सशस्त्र पुलिस बटालियन (एसएपीबी) से कारतूस और राइफल गायब पाई गई है। विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ की मांग को खारिज करते हुए विजयन ने राज्य विधानसभा को बताया कि इस मामले में अपराध शाखा द्वारा एक ‘प्रभावी’ और ‘विस्तृत’ जांच जारी है इसलिए किसी भी अन्य एजेंसी से जांच कराने की
डिसक्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।